हेमंत शर्मा, इंदौर। फर्जी समग्र आईडी को लेकर कांग्रेस ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने दावा किया है कि प्रदेश में 7 लाख 21 हजार फर्जी समग्र आईडी बनाई गई हैं, जिनमें से अकेले इंदौर में 6 लाख 64 हजार फर्जी आईडी तैयार की गई हैं। वर्मा ने कहा कि यह फर्जीवाड़ा न केवल मध्य प्रदेश, बल्कि पूरे देश में चल रहा है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।  

READ MORE: बीजेपी नेता पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप: बेटी की पोस्ट पर मचा बवाल, आदिवासी समुदाय ने एसपी ऑफिस का किया घेराव  

वर्मा ने कहा कि भाजपा शासन में इंदौर अब सिर्फ सफाई में नंबर 1 नहीं, फर्जीवाड़े में भी नंबर 1 बन गया है।डामर पेचवर्क घोटाला, सीवरेज घोटाला और अब समग्र आईडी घोटाले ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने खुलासा किया कि आज भी हर जोन पर कर्मचारियों को बिठाकर समग्र आईडी डिलीट करवाई जा रही है। वर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि बिहार, कर्नाटक और महाराष्ट्र में फर्जी वोट डाले गए हैं। उन्होंने बिहार की जनता से अपील की कि वे इस मुद्दे पर ध्यान दें और सोच-समझकर यह तय करें कि वे कैसी सरकार चुनना चाहते हैं।  

पहले भी हो चुका है फर्जीवाड़ा उजागर

वर्मा ने याद दिलाया कि इंदौर के पूर्व कलेक्टर मनीष सिंह के कार्यकाल में वन नेशन–वन राशन कार्ड योजना के तहत 13,502 फर्जी परिवार सामने आए थे, जिनकी समग्र आईडी और राशन कार्ड बंद कर दिए गए थे।उन्होंने बताया कि उनके निर्देश पर कांग्रेस नेता कौशल और गुरनानी ने मतदाता सूची में भी 2.60 लाख गैर-निवासरत नाम पकड़े थे, जिसे हटाने का शपथ-पत्र उच्च न्यायालय में पेश किया गया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H