राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। शिवराज सरकार ने दुनिया के बेहतरीन बिजनेस क्लास प्लेन में शुमार बीच क्राफ्ट किंग एयर बी 200-जीटी को पिछले ही साल खरीदा था. लेकिन दुर्घटना का शिकार हुआ यह 65 करोड़ का प्लेन कबाड़ बन गया है. 6 मई को प्लेन ग्वालियर में हादसे का शिकार हो गया, उसके बाद से वहीं खड़ा है. अब सरकार किराए पर विमान लेने की तैयारी कर रही है.

इसे भी पढ़ें ः अजब MP का गजब रेलवे स्टेशन: हाई स्पीड से गुजरी ट्रेन, भरभराकर गिरा रेलवे स्टेशन, घटिया निर्माण की खुली पोल

दरअसल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के दौरान रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत शुरू हो गई थी. जिसको देखते हुए सरकार ने अस्पतालों में इंजेक्शन पहुंचाने के लिए यह विमान गुजरात से रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर ग्वालियर पहुंचा था. इस दौरान बीते 6 मई को ग्वालियर स्थित महाराजपुरा एयरबेस के रनवे पर वह बैरियर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में क्षतिग्रस्त हो गया था.

इसे भी पढ़ें ः अलग अंदाज में नजर आए मंत्रीजी, खेतों में ट्रैक्टर से जुताई करते हुए तस्वीरें वायरल

बता दें कि प्लेन को क्षतिग्रस्त हुए करीब 20 दिन हो गया है. बावजूद इसके प्लेन को ठीक नहीं किया गया. मौजूदा वक्त में शिवराज सरकार के पास कोई विमान न होने के कारण समस्य़ाएं होने लगी हैं. जिसके चलते सरकार अब किराए पर विमान लेने की तैयारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त विमान का बीमा भी नहीं था. ऐसे में कोरोना के चलते एविएशन कंपनी ट्रैक्सट्रॉन ने अमेरिका से एक्सपर्ट भेजने से इंकार कर दिया है.

इसे भी पढ़ें ः देश में सबसे महंगा पेट्रोल बिक रहा मध्य प्रदेश में, कीमत 104 रुपये के पार

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें