पन्ना। कोरोना महामारी के इस दौर में पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है. इस दौरान शासन प्रशासन के लापरवाही के कई मामले सामने आ रहे हैं. बीते दिनों बिहार के बक्सर में गंगा नदी में कई लाशें बिछी हुई मिली थी. अब यही डरावना नजारा मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की रुंज नदी में देखने को मिला. यहां इस नदी में आधा दर्जन लाशें तैरती हुई मिली है.
दरअसल पन्ना जिले में बहने वाली केन की मुआविन नदी रुंज में तैरती हुई लाशों का इन दिनों सैलाब नज़र आ रहा है. जिले के नंदनपुर गांव के पास नदी में 6 शव किनारे लग गए. कुछ शव पानी के ऊपर हैं तो कुछ पानी के अंदर.अचानक लाशें देख ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस प्रशासन का कहना है कि नदी में बुजुर्गों की दो लाशें मिली हैं, जिनका कोरोना से कोई संबंध नहीं है.
वहीं ग्रामीणों कहना है कि नदी में लाशें मिलने की वजह से वे अब स्नान नहीं कर पा रहे है. 3 से 4 दिन हो गए हैं, लेकिन इन लाशों की सुध लेने कोई नहीं आया. उनका कहना है किसाथ ही जब हैंडपंप खराब हो जाते हैं तो लोग नदी का पानी पीते भी हैं. लेकिन अब नदी में लाशों का ढेर मिलने से पानी दूषित हो गया है. उन्हें महामारी फैलने की आशंका है. बता दें कि रुंज नदी मुख्यतया पन्ना जिले की सीमा में ही बहती है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि ये शव पन्ना जिले के ही होंगे.
बक्सर में गंगा नदी में भी मिल चुकीं हैं लाशें
गौरतलब है कि बिहार के बक्सर जिले में भी हाल ही में गंगा नदी में बड़ी संख्या में शव बहते दिखाई दिए थे. बक्सर पुलिस का दावा है कि ये शव उत्तर प्रदेश से बहकर यहां पहुंचे हैं. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि गंगा किनारे बसे गांवों के लोग नदी में शवों को फेंक रहे हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि कोरोना मरीजों के शवों को नदी में फेंका जा रहा है.