शब्बीर अहमद, भोपाल। राजस्थान के बूंदी में हुए भीषण सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के देवास के 6 लोगों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हुए हैं। यह सभी लोग खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहे थे। वहीं इस दुखद घटना पर सीएम डॉ मोहन यादव ने शोक जताया है।

CM के 9 महीने के कार्यकाल को लेकर पूछे सवालः पीसीसी चीफ ने मुख्यमंत्री को पत्र में लिखा- उम्मीद है जनता से किये वादे जल्द पूरा करेंगे

मुख्यमंत्री ने (X) पर ट्वीट कर लिखा कि मध्यप्रदेश के देवास जिले के 6 दर्शनार्थियों की खाटू श्याम जी के दर्शन करने जाते समय राजस्थान के बूंदी जिले में सड़क हादसे में असमय मृत्यु का दुःखद समाचार मिल रहा है। हादसे में घायलों के समुचित उपचार के लिए राजस्थान सरकार के संपर्क में है। बाबा महाकाल दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

सीएम मोहन ने आगे लिखा कि मध्यप्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिवार को ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m