राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानी आज से शुरू होने जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत प्रदेश के 70 हजार से अधिक स्थानों पर साफ-सफाई होगी. इनमें मां नर्मदा तट के 710 गांव भी शामिल हैं. दो दिन प्रदेश के दौरे पर आ रहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी इस अभियान का हिस्सा बनेंगी.
‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ की थीम पर चलेगा स्वच्छता पखवाड़ा
मध्य प्रदेश में स्वच्छता पखवाड़ा स्वच्छता ही सेवा अभियान की थीम पर चलेगा. इस अभियान के तहत 117 पर्यटन ग्राम, 710 नर्मदा तट के गांवों के साथ प्रदेश के 70 हजार सार्वजनिक स्थलों पर श्रमदान के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इस अभियान के तहत 18 हजार से अधिक स्थानों को पूरी तरह स्वच्छ बनाया जाएगा. अभियान के तहत स्वच्छता संवाद, स्वच्छता रैली, मोहल्ला सभा, स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिताएं होंगी. अन्य तिविधियां यानी रीडयूज, री-यूज, और री-सायकिल के साथ एक पेड़ मां के नाम अभियान भी चलेगा.
19 सितंबर को बाबा महाकाल के दर्शन करने आ रही राष्ट्रपति मुर्मू
19 सितंबर को बाबा महाकाल के दर्शन करने आ रही राष्ट्रपति मुर्मू दर्शन के बाद शहर में स्वच्छता पखवाड़ा के अभियान का हिस्सा बनेंगी. सीएम डाॅ मोहन यादव के निर्देश पर तैयार हुई कार्ययोजना के तहत मंत्री, सांसद, विधायकों के साथ पंच-सरपंच भी अभियान का हिस्सा बनेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे शुभारंभ
स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ आज सुबह 11 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्र में 51 हजार आवासों में खुद पीएम नरेंद्र मोदी गृह प्रवेश कराएंगे. पीएम मोदी वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का शुभारंभ भी होगा. कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल और सीएम डाॅ मोहन यादव शामिल होंगे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक