बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दमोह जिले (Damoh District) के मुहास में स्थित बबलीगढ़ धाम में बाल ब्रह्मचारी समाधि वाले बाबा ने 72 घंटे की अखंड समाधि ली थी। आज 72 घंटे पूरे होने वाले हैं। यह उनकी पांचवीं समाधि है। बताया जाता है कि बबलीगढ़ धाम में स्वयं-भू प्रगट हनुमान जी विराजमान है।

पटेरा ब्लॉक स्थित बबलीगढ़ धाम मोहस में मंदिर परिसर के अंदर 3 फीट गहरा और 5×5 फीट चौड़ा एक गड्ढा खोदकर बाबा ने रविवार को 2:55 पर इसमें घुटनों के बल बैठकर समाधि ली थी। आज समाधि के 72 घंटे पूरे होने वाले हैं। जिनके बाद उन्हें इस समाधि से निकाला जाएगा।

मोबाइल की लत से टूट रहे रिश्तों को जोड़ने का प्रयास: मोहल्ले वालों ने किया 10 दिवसीय ‘खेल महाकुंभ’ का आयोजन, 240 से अधिक युवाओं ने लिया भाग

बता दें कि, पुतली घाट के बाल ब्रह्मचारी मान सिंह के पिता कोमल सिंह लोधी एक किसान हैं। शुरू से ही ब्रह्मचारी मान सिंह ने आस्था और भक्ति की ओर रुख किया। जिसके चलते वे बाल ब्रह्मचारी बन गए। जानकारी के अनुसार क्षेत्र की समृद्धि, सुख-शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा के लिए उन्होंने समाधि ली थी। इसके पहले भी वे चार बार समाधि ले चुके हैं, जिसमें एक बार तो पानी के अंदर भी समाधि ली थी। इस बार उन्होंने जमीन के अंदर लगभग चार फीट गहरे और पांच फीट चौड़े गड्ढे में जाकर 72 घंटे की समाधि ली थी।

सतपुड़ा भवन के आदमी जाति कल्याण विभाग में हंगामा: आपस में भिड़े अधिकारी और कर्मचारी, मौके पर पहुंची पुलिस, जानें क्या है वजह 

अब यह 72 घंटे पूरे होने वाले हैं और बाल ब्रह्मचारी मान सिंह समाधि से बाहर निकलने वाले हैं। बबलीगढ़ क्षेत्र में लोगों का जमावड़ा शुरू हो चुका है, और सभी के चेहरे पर यह उम्मीद है कि मान सिंह सकुशल समाधि से बाहर आएंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H