इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा जिले (Khandwa District) के कोंडावत गांव में गणगौर पर्व (Gangaur festival) की खुशियों के बजाय मातम पसरा है। दर्दनाक हादसे (Tragic Accidents) के बाद दुख और शोक की लहर के बीच आज यानी शुक्रवार को आठों मृतकों का अंतिम संस्कार (Funeral of the Eight Dead) किया गया। गांव में एक साथ आठ अर्थियां उठी, जिसे देखकर हर किसी की आंखों में आंसू थे। हर घर से रुदाली और तीख-पुकार सुन हर किसी का दिल दहल रहा था।

कुएं में समा गई 8 जिंदगियां: खंडवा में गणगौर विसर्जन के लिए सफाई करने उतरे थे ग्रामीण, CM डॉ मोहन ने जताया दुख, आर्थिक सहायता राशि देने का किया ऐलान

गांव में पसरा मातम

इस दर्दनाक घटना में किसी के सिर से पिता का साया उठ गया, किसी ने अपना भाई खोया, तो कोई अपने परिवार के जवान बेटे को अर्थी पर लेटा देख बिलख उठा। आज गांव में किसी के भी घर चूल्हा नहीं जला। पोस्टमार्टम के बाद सभी शवों का अंतिम संस्कार किया गया। गांव में उठी एक साथ आठ अर्थियों को देख सबका दिल दहल उठा।

कैसे हुआ हादसा?

खंडवा जिले में उस वक्त मातम पसर गया, जब एक कुएं की सफाई के दौरान 8 लोगों की जान चली गई। दरअसल, यह पूरी घटना छैगांवमाखन के कुंडावत गांव की है। गुरुवार को आठों लोग 150 साल पुराने कुएं में गणगौर के लिए सफाई करने उतरे थे। इस दौरान एक-एक कर 8 लोग दलदल में फंस गए। सूचना मिलते ही जिला पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रात लगभग 9 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। सभी आठ लोगों के शव बाहर निकाले गए। इसमें लगभग 21 वर्ष से 48 वर्ष तक की उम्र के लोग थे।

अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर सीएम डॉ मोहन ने जताया शोक, कहा- देश उनके योगदान को कभी नहीं भूलेगा 

इनकी हुई मौत

हादसे में कोंडावत गांव के राकेश पटेल (21), वासुदेव पटेल (40), अर्जुन पटेल (35), गजानंद पटेल (35), मोहन पटेल (48), अजय पटेल (25), शरण पटेल 40 और अनिल पटेल (25 की मौत हुई।

हर साल होती थी सफाई

घटना की जैसे-जैसे जानकारी ग्रामीणों को पहुंची पूरे गांव में मातम पसर गया। ग्रामीणों ने बताया कि गणगौर पर्व में विसर्जन के लिए इस बावड़ी नामक कुएं का उपयोग किया जाता था। हर वर्ष इसकी सफाई की जाती थी। इस बार सफाई के दौरान यह हादसा हो गया। एक-एक कर कुल आठ लोग इस कुएं में उतरे और उनकी मौत हो गई।

पूर्व गृह मंत्री को दी थी जान से मारने की धमकी, अब पुलिस ने आरोपी को दबोचा 

एक-एक कर डूब गए 8 लोग

सबसे पहले अर्जुन नाम का युवक रस्सी और खटिया के सहारे कुएं में उतरा था। ऊपर का मालबा साफ करने के बाद वह बाहर आ गया। बाद में दूसरे युवा बारी-बारी से कुएं में उतरे तब तक कुएं में बदबूदार गैस की चपेट में आने से युवक पानी में डूब गए। हालांकि पानी ज्यादा नहीं था, इसमें कचरा भी था लेकिन दलदल होने की वजह से वह बाहर नहीं आ सके। बाद में दूसरे युवक उसे बचाने के लिए कुएं में गए वह भी गैस के चपेट में आने से मूर्छित होते गए और पानी और दलदल में डूब गए।

मौके पर पहुंची विधायक

इस घटना के बाद गांव सहित पूरे जिले में हड़कप मच गया। पंधाना विधानसभा की विधायक छाया मोरे मौके पर पहुंची और इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया और मृतक परिजन के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने की बात कही।

कलेक्टर ने जताया शोक, ग्रामीणों से की ये अपील

कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने बताया कि संभावित जहरीली गैस के फॉर्मेशन से यह हादसा हुआ। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील की है कि वह अपने गांव के बेकार पड़े बावड़ियों में फूल पत्ती पुरानी प्रतिमाएं नहीं डालें। उन्होंने NGT के नियमों के पालन की अपील की है।

सीएम ने दुख जताते हुए आर्थिक राशि देने का किया ऐलान

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस घटना पर दुख जताते हुए आर्थिक राशि देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इस घड़ी में सभी शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी शोक संवेदनाएं हैं। सभी मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H