![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अभिषेक अवस्थी, गंजबासौदा(विदिशा)। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा में यूरिया मिश्रित पानी पीने से फैक्टरी के 9 मजदूर बीमार हो गए। सभी मजदूरों को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की स्थिति में सुधार की खबर है।
दरअसल शहर से 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बरेठ की स्लीपर फैक्ट्री में यूरिया मिश्रित पानी पीने से 9 मजदूर बीमार हो गए। जिन्हें उपचार के लिए शासकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है। बताया जाता है कि स्लीपर फैक्ट्री के अंदर मौजूद पानी के बोर में मोटर फंस गई थी जिसे निकालने के लिए बोर के अंदर यूरिया डाल दिया गया। मशीन बनने के बाद किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। बाद में वही यूरिया मिश्रित पानी टंकी में भर दिया गया था। उसी टंकी से पानी सप्लाई हुई थी, जिसे पीने से मजदूर बीमार हो गए। पानी पीने से बीमारी होने की सूचना पर एसडीएम विजय राय ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। बीएमओ प्रमेंद्र तिवारी ने बताया कि दूषित पानी पीने से सभी बीमार हो गए थे। सभी की हालत में सुधार है। चिंता की कोई बात नहीं है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/09/image-8-17-1024x576.jpg)
MP में 70 हजार जगह होगी साफ-सफाई: नर्मदा तट के 710 गांव होंगे क्लीन
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक