पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली-सीधी बॉर्डर क्षेत्र के टिकरी चौकी के पास देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। रीवा से बैढ़न, सिंगरौली आ रही राधा वल्लभ ट्रैवल्स की तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर टिकरी के घनघोर जंगल में पलट गई। यह हादसा रात करीब 11 बजे हुआ, जब बस में सवार चार दर्जन से ज्यादा यात्रियों को चोटें आईं। इनमें से एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। 

READ MORE: भोपाल में सनसनीखेज हत्याकांड का LIVE वीडियो वायरल, बदमाश नसीम बन्ने खां ने अमित वर्मा को मारी थी गोली

सभी घायलों को तत्काल सीधी जिला अस्पताल और निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और अनियंत्रित ड्राइविंग को हादसे का कारण माना जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H