इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। जिले के इटारसी में भीषण आगजनी की घटना हो गई। अलसुबह तीन घरों में अचानक आग लग गई। इस आगजनी में घर के भीतर मौजूद एक दिव्यांग व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सात दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आगजनी की घटना बालाजी मंदिर की प्रॉपर्टी में हुई है। घरों में रहने वाले सभी परिवार किराएदार है। इन घरों में गंगराड़े टाइपिंग वाले, हरिमोहन तिवारी, अधिवक्ता रवि सावदकर और मृतक राजेन्द्र राजपूत रह रहे थे। नगर प्रशासन और पुलिस द्वारा घरों में आग कैसे लगी इसके कारणों की जांच की जा रही है।

दरअसल घटना सुबह चार बजे नेहरूगंज की है जहां तीन घरों में अचानक आग लग गई। इस आगजनी में मकान के भीतर सो रहे दिव्यांग राजेन्द राजपूत की दर्दनाक मौत हो गई। आग कैसे लगी इसका कारण पता नहीं चल पाया है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि बिजली तारों में शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। आग लगने के बाद दिव्यांग राजेंद्र मौके से भाग नहीं पाया जिससे वह भीषण आग की चपेट में आ गया। तीनों घरों में कितने लोग मौजूद थे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। आग की सूचना पर दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग बुझाने में जुट गया। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया है। आगजनी से तीनों घरों का सामान जलकर राख हो गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H