कमल वर्मा, ग्वालियर। लाखों रुपए का कर्ज चुकाने के लिए एक युवक ने सड़क पर खंडे डालकर अपनी गाड़ी की तोड़फोड़ कर लूट की झूठी कहानी रची डाली। पुलिस ने चंद घंटे में इसका पर्दाफाश कर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

6 बदमाशों ने मारपीट कर 12 लाख की लूट की

दरअसल ग्वालियर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के बेहटा चौकी के पास पुल के नीचे शेखपुरा निवासी अखिलेश पाल ने सड़क पर खंडे डाल दिए। अपनी चार पहिया गाड़ी की तोड़फोड़ कर दी और पुलिस को सूचना दी की उसके साथ अज्ञात दो बाइक सवार 6 बदमाशों ने मारपीट कर 12 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। चंद घंटे में पुलिस ने लूट की झूठी कहानी का पर्दाफाश कर दिया।

जालिम जमानाः प्रेमी प्रेमिका एक नहीं हो पाए तो दे दी जान, एक ने खाया जहर, दूसरे ने रेलवे ट्रैक पर

पिता के ऊपर 35 लाख रुपए का कर्ज

झूठी कहानी रचने वाले अखिलेश पाल ने पुलिस को बताया कि उसके पिता के ऊपर 35 लाख रुपए का कर्ज हो गया है कर्जदार पिता और परिवार को परेशान कर रहे हैं इसलिए उसने कर्जदारों से बचने और परिवार की संवेदना के लिए 12 लाख रुपए की लूट के झूठी कहानी रची थी। पुलिस ने लूट की झूठी कहानी रचने वाले अखिलेश पाल को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H