मनीष मारू, आगर मालवा। जिले में शाम को तेज हवा चलने के कारण करंट प्रवाहित बिजली तार गिरने से नीचे रखी गुमटी में अचानक आग लग गई. आग लगने से गुमटी के भीतर रखा गैस सिलेंडर भी जोरदार धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया. गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से आग तेजी से भड़क गई और आसपास की गुमटियों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे तीन गुमटियां जलकर राख हो गई. इस आगजनी में कोई जनहानि की खबर नहीं है.
जानकारी के अनुसार घटना जिले के नलखेड़ा का है, जहां तेज हवा के कारण मां बगलामुखी मंदिर मार्ग पर भगवती होटल के सामने बिजली के तार टूटने से नीचे रखी एक गुमटी में आग लग गई, जिसकी वजह से समीप में रखी 3 अन्य गुमटियां भी चपेट में आ गई. यहां एक गुमटी में रखा गैस सिलेंडर भी जोरदार धमाके के साथ फट गया. धमाके के कारण गुमटी के अवशेष मार्ग पर काफी दूर तक गिरे. लोगों ने किसी तरह आग को आसपास में फैलने से रोका. गुमटी के भीतर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.इस दौरान वहां पर लोगों की भीड़ लगी रही.
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक