धार. जिले के धरमपुरी तहसील के एक गांव में शुक्रवार को आगजनी की बड़ी घटना हो गई. इस आगजनी में जहां घर का सारा सामान जलकर राख हो गया, वहीं दो गाय जिंदा जल गई. आग की चपेट में आकर एक बैल भी घायल हो गया. ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. इस आगजनी से किसान को लाखों रुपए की क्षति पहुंची है. आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है.

घटना धरमपुरी तहसील के ग्राम खुटामोड़ की

घटना धरमपुरी तहसील के ग्राम खुटामोड़ की है. गांव के एक किसान के मकान और पशु घर में अचानक आग लग गई. मकान के समीप ही पेड़ की डालियों पर रखे सूखे चारे में सबसे पहले आग पकड़ ली. फिर देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की उठती लपटें और धुआं को देखकर ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे.

आग बुझाने को लेकर वहां पर अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने जिससे जैसा बना उसी साधन से पानी लाकर आग पर डालते रहे. ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

इस आगजनी में पेड़ पर बंधे दो मूक पशु गाय जिंदा जल गई. आग बुझाने के चक्कर में किसी का भी ध्यान गाय की तरफ नहीं गया. वहीं एक बैल को किसी तरह बचा लिया गया. आगजनी से किसान की गृहस्थी का सारा सामान जल गया है. ग्रामीणों की मानें तो किसान के पास खाने के लिए एक भी दाना नहीं बचा है. आग लगने का कारण बिजली तारों में आपस में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. आगजनी की सूचना पर गांव पहुंचे हल्का के पटवारी ने पंचनामा बनाकर नुकसान का अनुमान लगा कर रिपोर्ट राजस्व विभाग को भेजने की जानकारी दी है.