कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। छेड़छाड़ और मानसिक प्रताड़ना से तंग युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों ने उसे फांसी पर लटका देखा तो तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने आज सुबह दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि गांव का युवक उसे 6 महीने से परेशान कर रहा था। इसकी शिकायत उन्होंने 15 दिन पहले थाने में की थी। पुलिस ने दबाव के चलते राजीनामा करा दिया। अगर पुलिस कार्रवाई करती तो शायद उसकी जान बच जाती। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर जांच शुरू कर दी है।

मृतका आंगनवाड़ी में करती थी जॉब

दरअसल पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के गंगा मालनपुर निवासी 22 साल की रानी कुशवाह आंगनवाड़ी में जॉब करती थी। कल शाम वह ड्यूटी कर घर लौटी तो डिप्रेशन में थी। घर आते ही अपने रूम में चली गई और फांसी के फंदे पर लटक गई। घर वालों ने उसे फंदे से उतारकर बहोड़ापुर के निजी अस्पताल में ले गए। जहां कई घंटे तक जिंदगी और मौत से लड़ते हुए आज सुबह युवती ने दम तोड़ दिया।

मौत का सफर भी बेहाल: सड़क किनारे किया अंतिम संस्कार, सांप के काटने से हुई थी महिला की मौत,

युवक 6 महीने से कर रहा था परेशान

युवती के परिजनों का आरोप था कि गांव का मनीष कुशवाह उसे 6 महीने से परेशान कर रहा था। काफी समय से वह आते-जाते छेड़ता और कमेंट्स करता था। मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर 15 दिन पहले पीड़िता ने अपनी मां के साथ थाने में शिकायत की थी। पुलिस ने आवेदन लेकर आरोपी को थाना बुलाकर पूछताछ की।

मंत्री शिवराज की संवेदनशीलता फिर दिखी: सड़क हादसे में घायल को काफिले की गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल, 

पुलिस ने राजीनामा करा दिया

आरोपी के घरवालों के साथ-साथ सामाजिक दबाव के चलते युवती का राजीनामा करा दिया। इसके बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और फिर से परेशान करने लगा था। परिजनों का कहना हैं कि यदि पुलिस उसी समय युवक के खिलाफ कार्रवाई करती तो शायद उसकी जान बच जाती। पुलिस का कहना है जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Monsoon session of MP Assembly: सत्र की अवधि पर उपनेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H