हेमंत शर्मा इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर की सिलिकॉन सिटी फर्स्ट ब्लॉक में बुधवार देर रात एक युवती गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली। जिसे इलाज के लिए अस्तपाल में भर्ती कराया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। युवती के हाथ और गले में चोट के निशान मिले है। रास्ते से गुजर रहे छात्रों की नजर जब बेसुध पड़ी युवती पर गई तो उन्होंने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया। मृतक युवती की पहचान की कोशिश की जा रही है।  

READ MORE: एक हाथ में मिठाई और दूसरे हाथ में चाकू लेकर मिलने पहुंचा था अब्दुलः हत्या का आरोपी युवती के किसी और लड़के से बात करने से था नाराज

छात्रों के द्वारा पूछे जाने पर युवती ने नाम चारु बताया था और मां और मुझे बचा लेना का जिक्र भी किया था। जिसके बाद छात्र संगम ने देर रात खून से लथपथ हालत में युवती को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।  

नुकीली वस्तु से चोट के निशान

युवती के शरीर पर किसी नुकीली चीज से चोट के निशान पाए गए हैं। छात्रों के मुताबिक, घायल अवस्था में युवती ने “चारू” नाम और “मां बचा लो” जैसे शब्द बोले थे। युवती को छात्रों ने पहले कभी बिल्डिंग के आस-पास नहीं देखा था। इसलिए पुलिस आत्महत्या के कारणों पर जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H