परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के श्योपुर के कूनो से निकलकर आए 5 चीते शिवपुरी शहर से लगे 4 गांव में दहशत फैला रहे हैं। चीतों की मॉनिटरिंग टीम भी ग्रामीणों को खेतों में जाने से रोक रही है, जिसके चलते किसानों की खेत में रखी प्याज की फसले बर्बाद हो रही है। वहीं चीते मवेशियों को अपना शिकार बना रहे हैं।
ग्रामीण घरों में छिपने को मजबूर
इधर भीषण गर्मी के बीच बिजली ना होने पर भी ग्रामीण घरों में छिपने को मजबूर हैं। ग्रामीणों को अपने बच्चों को लेकर भी चिंता सता रही है। बच्चे घर से बाहर नही निकल पा रहे है। किसानों के खेतों में चीते और उनके आसपास कूनो और सामान्य वन विभाग की टीम खेतों में ट्रेकिंग सिस्टम लेकर घूम रही है। ग्रामीणों में दहशत के साथ साथ डर का माहौल बना हुआ है।
READ MORE: ‘भगवा बिस्तर बाबा’ का वीडियो वायरलः चिलचिलाती धूप में सड़क पर बिस्तर डालकर लेटते नजर आ रहे बाबा
चीतों ने खेतों में जमाया डेरा
सेमरी गांव की महिला अनीता ने बताया कि चीतों का झुंड पिछले चार दिनों से उनके खेतों में डेरा जमाए हुए है। इससे इलाके लोगों में दहशत का माहौल है। चीतों की वजह से वे अपने खेत में प्याज की फसल भी नहीं काट सक रहे है। वहीं वन विभाग ने भी सुरक्षा को देखते हुए खेतों में अकेले जाने से मना किया है। ऐसे में ग्रामीणों के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें