प्रदीप सिंह ठाकुर,देवास। बीती रात भीषण सड़क हादसे में घायल कार सवार चौथे युवक ने भी आज जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया. हादसे के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल देवास रेफर कर दिया था. उसने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान आज दम तोड़ दिया.
देवास में हुए इस भीषण सड़क हादसे में कुल चार लोगों को मौत हो गई. कार चालक सहित तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है.
देवास के चापड़ा में एक तेज रफ्तार कार बबूल के पेड़ से जा टकराई
बता दें कि बीती शाम देवास के चापड़ा में एक तेज रफ्तार कार बबूल के पेड़ से जा टकराई थी. कार में कुल चार युवक सवार थे. इस भीषण दुर्घटना में तीन युवकों ने जहां मौके पर ही दम तोड़ दिया था, वहीं चौथे युवक की भी उपचार के दौरान मौत हो गई. मृतकों के शव क्षतिग्रस्त कार में दब गए थे, जिसे लोगों की मदद से कार का दरवाजा तोड़कर किसी तरह बाहर निकाला गया था. कार की स्थिति को देखकर कार की रफ्तार का अंदाजा लगाया जा सकता है. दुर्घटना के बाद एक घायल को उपचार के लिए पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया था जहां से उसे देवास जिला अस्पताल रेफर कर दिया. आकाश जाटव नामक युवक ने भी उपचार के दौरान आज दम तोड़ दिया.
सभी युवक बारात में शामिल होने आए थे
टीआई जे. आर. चौहान के मुताबिक दुर्घटना में जितेंद्र चौहान, रोहित मुनिया व कान्हा उर्फ कन्हैया की मौके पर ही मौत हो गई थी. यह सभी इंदौर के राउ निवासी बताए जा रहें हैं, जो एक बारात में शामिल होने आए थे, तभी यह हादसा हो गया, जिसमें चारों की मौत हो गई.
Read More : विमान हादसे में घायलों से मिलने पहुंचे मंत्री तोमर, इस एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान प्लेन हुआ था क्रैश
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें