सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में श्रावण मास और स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए रेलवे स्टेशन व ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए रतलाम जीआरपी द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान रेलवे प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर स्थित प्रीमियम पार्किंग में एक संदिग्ध युवक को अवैध हथियारों के साथ पकड़ा गया। इसके साथ 2 आरोपियों के साथ कई धारदार हथियारों के साथ जीआरपी टीआई मोतीराम चौधरी ने पकड़ा। 

READ MORE: युवती के सामने कमरे में खुल गया जीशान का राज: अभिषेक बनकर देर रात MD ड्रग्स का नशा कराते पकड़ाया, पीड़िता बोली- जबरन बनाए शारीरिक संबंध

मुखबिर की सूचना पर जीआरपी थाना रतलाम की टीम ने कार्रवाई करते हुए जसप्रीत सिंह निवासी माड़ी कंबोक, जिला तरनतारन (पंजाब) को गिरफ्तार किया। आरोपी के झोले की तलाशी लेने पर पुलिस को भारी मात्रा में धारदार हथियार मिले, जिनमें25 खटकेदार चाकू ,07 छुरियां (पैकिंग सहित) ,06 लोहे व बीड़ के पंचधार तलवारें,05 धारदार गुप्तियां बरामद हथियारों की अनुमानित कीमत ₹25,300 आंकी गई है। जीआरपी थाना रतलाम में प्रकरण क्रमांक 200/2025, धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।

READ MORE: मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर पर जानलेवा हमला: घर में घुसकर चाकू से किया ताबड़तोड़ वार, वारदात से फैली सनसनी 

पूछताछ में आरोपी जसप्रीत ने खुलासा किया कि वह ये हथियार अमृतसर से बलदेव सिंह निवासी रतलाम (अस्थाई तौर पर जूते-चप्पल की दुकान लगाने वाला) को देने आया था। पुलिस ने बलदेव सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह पंजाब से अवैध हथियार मंगवाकर उन्हें ऊंचे दामों पर बेचता था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H