अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब अन्नपूर्णा फाइनेंस के कार्यालय में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग भड़क उठी। आग लगते ही कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। पास के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ रहीं आठ छात्राएं आग और धुएं की चपेट में आने से बाल-बाल बचीं। स्थानीय लोगों की सतर्कता और दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई के चलते सभी छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
READ MORE: अवैध खदान बना काल: डूबने से दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत, हादसे से गांव में पसरा मातम
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग तेजी से फैल रही थी, लेकिन दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कार्यालय में रखे दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गए। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दमकल विभाग और प्रशासन मामले की गहन जांच कर रहे हैं।
होमगार्ड अधिकारी जे. एल. कोठारी ने बताया कि “हमें सुबह आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। हमने तत्काल कार्रवाई करते हुए पास के कोचिंग सेंटर से आठ छात्राओं को सुरक्षित निकाला। आग पर काबू पा लिया गया है, और कोई जनहानि नहीं हुई। जांच जारी है।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें