आकिब खान, हटा (दमोह) मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बरोदा गांव में खेत में बनी एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में झोपड़ी में मौजूद तीन मासूम बच्चियां जलकर बुरी तरह झुलस गई। हटना में दो बच्चियों की मौत हो गई है। वहीं एक की हालत नाजुक बनी हुई है। जिसे इलाज के लिए तत्काल हटा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
READ MORE: राजधानी में बेखौफ बदमाश: सरेराह युवक की चाकू गोदकर हत्या, एक के बाद एक सीने में किया ताबड़तोड़ वार, सामने आई ये वजह
जानकारी के मुताबिक शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है ,जिस वक्त यह घटना घटित हुई उस समय बच्चियों के माता पिता दूर खेत में काम कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने झोपड़ी में आग लगी देखी तत्काल दौड़े और खेत में आसपास काम कर रहे लोगों की मदद से बच्चियों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे।
READ MORE: चलते ट्रक में दारू पार्टी: नशे में धुत ड्राइवर ने गाय को कुचला, 10 किलोमीटर तक घसीटता रहा, फिर…
आगजनी की घटना में जो तीन बच्चियां झुसली हैं, उनकी उम्र पांच माह से 4 वर्ष के बीच है। इसमें जान्हवी पिता गोविंद आदिवासी उम्र 4, कीर्ति पिता गोविंद उम्र 3 और हीर पिता गोविंद उम्र 5 माह है। इनमें से दो की मौत हो चुकी है। फिलहाल गंभीर हालत में एक बच्ची का दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। बच्चियों के परिजन मूलतः सागर जिले के बरा थाना क्षेत्र के तरोली के रहने वाले हैं, यहां बरोदा में परिवार कल्लू सिंह राजपूत के खेत पर काम करते थे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक