अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक ट्रक देखते ही देखते धुएं और आग की लपटों से घिर गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी।

जानकारी के मुताबिक सतना शहर के बरदाडीह क्षेत्र में एक ट्रक धुएं और आग की लपटों से घिर गया। आसमान तक उठते काले धुएं और आग की लपटें देख कर लोग धमाके की आशंका से भयभीत हो गए। हालांकि तमाशबीनों की भीड़ लगी रही लेकिन कोई भी पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।

इंदौर की बेटी के पंच से चित हुई पाकिस्तानी खिलाड़ी: मिक्स मार्शल आर्ट में सिल्वर जीतने के बाद सुरभि पहुंची शहर, कहा- अगला टारगेट गोल्ड मैडल

आनन फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना देकर दमकल वाहन बुलाए गए। दमकल कर्मियों ने कोशिशें शुरू की लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। बताया जाता है कि ट्रक में बिजली की केबल के ड्रम लोड थे। आग लगने पर तार के ऊपर लगी मोटी रबड़ जलने लगी, जिसके चलते आग पर काबू पाने ने लिए 6 वाहनों की मदद से घंटो मशक्कत करनी पड़ी।

कामायनी एक्सप्रेस के कोच में लाश मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि जिस ट्रक में केबिल लोड की गई थी वह सीएनजी वाला ट्रक था। इस ट्रक में केबल के ड्रम लोड थे। ट्रक ड्राइवर रास्ता भटक गया और बरदाडीह तरफ जा पहुंचा। यहां वह ट्रक बैक करने लगा इसी दौरान ट्रक ऊपर से जा रही एलटी लाइन से छू गया। ट्रक में आग नीचे से लगी। सबसे पहले उसमें लगे सीएनजी सिलेंडर जलने लगे फिर टायर ने आग पकड़ ली और ट्रक धू-धू कर जलने लगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus