रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 2000 फीट गहरी खाई में एक नर तेंदुए का क्षत-विक्षत शव मिला है। घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई। मामले में वन विभाग को सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, जिले के मांडू वन परिक्षेत्र में 2000 फीट गहरी खाई में एक नर तेंदुए का क्षत-विक्षत शव मिला है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि, यह तेंदुआ लगभग दो वर्ष का था और इसकी मौत 3 से 4 दिन पहले हुई मानी जा रही है।
अचानक उल्टियां करने लगी बेटी, अस्पताल लेकर पहुंचा पिता, चंद घंटो में तोड़ दिया दम
शव के क्षत-विक्षत अवस्था को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि तेंदुए की मौत का कारण अब तक सामने नहीं आया है। वन विभाग के अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली वजह सामने आएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें