योगेश पाराशर, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में पंचायत भवन में बैठे एक शख्स को बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने से घायल व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मौत की खबर के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया। आक्रोशित लोग आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़े हुए थे। इधर लोगों के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है।

दरअसल घटना मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शिलायथा गांव में स्थित पंचायत भवन की है। पंचायत भवन पर बैठे ध्रुव यादव को अज्ञात कारणों के चलते गोली मार दी। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया। ग्वालियर ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मौत की खबर के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने शव को नेशनल हाइवे पर रखकर जाम लगा दिया। ग्वालियर से धौलपुर तक नेशनल हाइवे पर लंबा जाम लग गया। जाम की सूचना पर जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पहुंचे। परिजन थाना प्रभारी को हटाने और आरोपियों के घरों पर जेसीबी चलाने की मांग कर रहे थे। अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया।परिजनों और ग्रामीणों की मांग पर पुलिस अधीक्षक ने सिविल लाइन थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला को लाइन अटैच कर दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H