भोपाल. राजधानी के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में रात को एक व्यक्ति की हत्या से सनसनी फैल गई. घर के सामने खड़े व्यक्ति की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने देररात आरोपी को गिरफ्तार कर मामले को जांच में लिया है. राजधानी भोपाल में हत्या की यह दूसरी वारदात है. पहली वारदात में एसएएफ के एक जवान ने सगाई टूटने से खफा होकर युवती के भाई को सरकारी राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी थी. लगातार दूसरे दिन हत्या की वारदात से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था एवं कार्यशैली भी सवाल उठ रहे हैं.

अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

जानकारी के अनुसार अनिल शिंदे 42 वर्ष कृष्णा आर्केट बागसेवनिया में परिवार के साथ रहते थे. वहीं आरोपी हितेश सरिया 24 वर्ष भी रहता है. हितेश के पिता इटारसी रेलवे में इंजीनियर है. बुधवार की रात 11 बजे हितेश ने अनिल शिंदे पर चाकू से हमला कर दिया, चाकू अनिल के हाथ, सीने और पीठ में लगा. शोर शराबा सुनकर घर के लोगों के साथ पड़ोसी भी बाहर आए, जिनको देखकर हितेश भागने लगा. इस बीच चाकू की नोक अनिल की पीठ में ही रह गया और हैंडल हितेश के हाथ में आ गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं

पड़ोसियों की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी हितेश को देर रात ही गिरफ्तार कर लिया. हितेश ने पूछताछ में बताया कि अनिल उसे गली से निकलने पर घूरता था, इसलिए उसे मार दिया. पुलिस के अनुसार उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है. वह ठीक से कोई जवाब नहीं दे पा रहा था. आरोपी ने पुलिस को चाकू का हैंडल नाले में फेंकने की जानकारी दी है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया है.