अमित पवार, बैतूल। जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पारिवारिक विवाद के चलते पति-पत्नी ने अपने डेढ़ वर्षीय मासूम बेटे को सड़क किनारे छोड़कर भूखा खेड़ी बांध में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

भूखा खेड़ी बांध में लगा दी छलांग

जानकारी के अनुसार पिपरिया निवासी शुभम करदाते और उनकी पत्नी रोशनी शुक्रवार सुबह पैदल ही घर से निकले। दोनों छिंदवाड़ा मार्ग स्थित भूखा खेड़ी बांध पहुंचे। इस दौरान शुभम ने अपने मामा मुन्ना परिहार को फोन कर बुलाया था। लेकिन जब तक मुन्ना वहां पहुंचे, तब तक दंपत्ति अपने छोटे बेटे को सड़क किनारे छोड़कर पुल से कूद चुके थे।

इंदौर शीतलामाता बाजार में सियासतः लव जिहाद’ की मानसिकता को लेकर महिलाओं और व्यापारियों का प्रदर्शन, 

प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद का

सूचना मिलते ही पुलिस और SDERF टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शव बाहर निकाले। शव को मुलताई अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी देवकरण डहरिया ने बताया कि शुभम और रोशनी का करीब चार वर्ष पूर्व प्रेम विवाह हुआ था। प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद का सामने आया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H