कमल वर्मा, ग्वालियर। पुलिस जनसुनवाई में अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक इंजीनियर युवक ने अपने ऊपर तंत्र मंत्र करने का आरोप लगाते हुए निजात दिलाने की मांग की है। पुलिस ने उसे अच्छे डॉक्टर से संपर्क करने के साथ ही उसके द्वारा दी गई शिकायत पर मदद करने का भी आश्वासन दिया हैं।
कान में कुछ कहते तो उसे सुनाई देता
दरअसल ग्वालियर के मुरार मीरा नगर निवासी रजत कुमार गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग और बुलेट बाइक शोरूम में मैनेजर है। इंजीनियर ने जब शिकायती आवेदन दिया तो पुलिस अधिकारी भी आश्चर्य में पड़ गए। शिकायत में रजत ने बताया कि उस पर किसी ने तंत्र-मंत्र कर दिया है। काला जादू कर उसके मन को अपने वश में कर लिया है। उनका आरोप हैं कि तंत्र मंत्र करने वाले ने उसके नाम का पुतला (गुड्डा) बना रखा है। वह उसके कान में कुछ कहते है तो उसे सुनाई देता है।
MP TRANSFER BREAKING: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 53 अफसरों को किया गया इधर से उधर
नशे में वहीं बोलते जो उसके मन में भेजते
इस जादू को करने वाला व्यक्ति उसके साथ इसका गलत इस्तेमाल कर रहा है। तंत्र मंत्र करने वाला व्यक्ति उसके रिश्तेदारों, दोस्तों और देवी-देवताओं के संबंध में गलत और गंदे विचार उसके मन में भरते है। जिससे वह और उसका पूरा परिवार बदनाम हो रहा है। सामने वाला दो साल से उसे परेशान कर रहा है। बताया कि उसके घर के पास बाड़ा है जहां अंधेरे में लोग शराब पीते हैं। उन पर संदेह जताते हुए कहा कि एक बार नशे में वह वहीं बोल रहे थे जो उसके मन में भेजते हैं। उसने जब से शिकायत की है तो तंत्र मंत्र करने वालों ने बचने के लिए उसे और परेशान कर रहा है।
संबंधित थाना प्रभारी को जांच के निर्देश
दो सप्ताह से वहां सो नहीं पा रहा है। अब कानों में आत्महत्या की बात कह रहे हैं। उस पर खुदकुशी का दबाव डाल रहे हैं। युवक ने कुछ संदेही पड़ोसी लोगों के नाम पुलिस को थमाए है। उनको उठाकर कड़ी पूछताछ करने की मांग की है। ASP निरंजन शर्मा ने उनकी बात सुनने के बाद उसे साइक्रेटिक डॉक्टर से मिलकर सलाह लेने कहा है। इसके साथ ही जो नाम बताए हैं उनको लेकर संबंधित थाना प्रभारी को भी जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर का स्टिंग ऑपरेशन: ग्राहक बन दुकानों पर पहुंचे RI और पटवारी, MRP से ज्यादा रेट पर शराब

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें