धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड में शुक्रवार देर शाम मेहगांव-अमायन मार्ग पर कनाथर गांव के पास एक तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई। और पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया।
हाईकोर्ट का बड़ा फैसलाः संविदा आयुष चिकित्सकों को बोनस अंक देने पर निर्णय सरकार करें
जानकारी के अनुसार, कनाथर गांव निवासी प्रहलाद सिंह कुशवाह अपनी पत्नी मानोबाई के साथ बाइक पर बैठ कर अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। जैसे ही वे कनाथर गांव से बाहर निकले, तभी अमायन की ओर से तेज रफ्तार से आ रही रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली बाइक से टकरा गई। घटना में प्रहलाद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं उनकी पत्नी मानोबाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके के भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपने कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है। और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं परिजनों ने सड़क पर शव रखकर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर कलेक्टर को मौके पर बुलाने की बात कही। घटना की जानकारी मिलते ही अमायन थाना प्रभारी वैभव तोमर और एसडीओपी संजय कोच्छा मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने परिजनों को समझाइए देने का प्रयास किया। हालांकि, पांच घंटे बीत जाने के बाद भी परिजन जाम को नहीं खोल रहे थे और कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। फिलहाल मामला थोड़ा शांत है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें