दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में शराब से भरा एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया। हादसे के बाद ट्रक पुल पर लटक कर पलट गया और आग लग गई। आग लगते ही शराब लूटने की होड़ मच गई। जिसको जितना मिला और बटोर सके वे उतना लेकर चलते बना। आग ले ट्रक जलकर पूरी तरह स्वाहा हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक लोग पूरी शराब लूट चुके थे। ट्रक का चालक सुरक्षित बताया जा रहा है।

दरअसल हादसा नरसिंहपुर के गोटेगांव जबलपुर स्टेट हाइवे के बेलखेड़ी पुल का है, जहां 25 मई की दरमियानी रात को शराब से भरे ट्रक की बैटरी फट गई और ट्रक में आग लग गई। भयभीत ट्रक ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस हादसे में ट्रक पलट गया, फिर क्या था शराब के शौकीनों की लाटरी खुल गई और वहा मौजूद लोग शराब लूटने में लग गए। शराब लूटने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। संदीप भूरिया एएसपी ने बताया कि ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएच 1392 जो इंदौर से रीवा जा रहा था और उसमें 900 पेटियां अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। ट्रक की बैटरी अचानक फट गई और उसमें आग लग गई और ट्रक पलट गया। पुलिस ने परिवहन से सबंधित मामला दर्ज कर लिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H