निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व से एक रोमांचक और दुर्लभ वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक तेंदुआ, जिसने हिरण के बच्चे का शिकार किया। जैसे ही तेंदुआ अपने शिकार को लेकर जंगल की ओर बढ़ता है। अचानक वहां जंगल का असली राजा बाघ आ जाता है। इसके बाद पूरे रौब और दबदबे के साथ बाघ तेंदुए के पास पहुंचता है। फिर क्या था कुछ ही पलों में तेंदुए को खदेड़कर उसका शिकार छीन लेता है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।   

READ MOER: Bandhavgarh Tiger Reserve: छोटा भीम के इलाके में ‘पुजारी’ का कब्जा, बाघिन ‘तारा’ का भी मिला प्यार, दो बाघों में चल रही थी वर्चस्व की लड़ाई 

दरअसल पेंच टाइगर रिजर्व इन दिनों पर्यटकों से भरा हुआ है। गर्मियों की छुट्टियों में यहां बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। सुबह और दोपहर में घने जंगल में सफारी का आनंद ले रहे हैं। गर्मी बढ़ने और घास सूखने से वन्यजीव पानी की तलाश में जंगल से बाहर आ रहे हैं। इससे पर्यटकों को उन्हें देखने का अच्छा मौका मिल रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H