
एसआर रघुवंशी, गुना। कहते हैं कि जीवन में कब, कहां, और कैसे किसी का भाग्य बदल जाए, यह कोई कह नहीं सकता। कुछ इस ही मध्य प्रदेश के गुना जिले में देखने को मिला। जहां एक युवक ने आत्महत्या करने जा रही महिला को बचाया और दोनों ने फिर एक दूसरे को जीवनसाथी बना लिया। अब ऐसा क्या हुआ, आइए जानते हैं।
क्या है मामला
गोपालपुर की रहने वाली काजल सहरिया का वैवाहिक जीवन बेहद कष्टदायक रहा। उसका पति आए दिन इसके साथ मारपीट करता था। इक सब से तंग आकर काजल ने अपनी छोटी बच्ची के साथ 13 मार्च को गुना के रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने पहुंच गई। संयोग से, उसी वक्त नानाखेड़ी निवासी रामप्रसाद पारदी भी वहां मौजूद थे। जैसे ही उनकी नजर काजल पर पड़ी वे तुरंत उसे खींचकर सुरक्षित स्थान पर ले आए। इसके बाद जब काजल से इसकी वजह पूछी तो उसने अपना सारा हाल बताया। इधर रामप्रसाद की जिंदगी भी संघर्षों से भरी थी। उनकी पत्नी का करीब 8 महीने पहले टीबी की बीमारी के कारण निधन हो गया था। उनके पास एक बेटा था और वे अकेले ही उसे पाल रहे थे। जब उन्होंने काजल की स्थिति देखी, तो उन्हें महसूस हुआ कि वे दोनों ही अपने-अपने जीवन में अकेले और असहाय हैं।
फिर थामा एक दूसरे का हाथ
फिर क्या था, रामप्रसाद ने काजल को अपने घर ले जाने का निर्णय लिया। जब उनके परिवार ने काजल की कहानी सुनी, तो उन्होंने दोनों को एक-दूसरे के जीवन का साथी बनने की सलाह दी। परिस्थितियों को देखते हुए काजल और रामप्रसाद ने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया। काजल और रामप्रसाद ने एक-दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया। हालांकि, इस रिश्ते को कानूनी मान्यता अभी नहीं मिली थी, इसलिए उन्होंने शुक्रवार को कोर्ट जाकर विवाह का अनुबंध (एग्रीमेंट) करवाया। अब दोनों कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया पूरी करने की योजना बना रहे हैं।
रामप्रसाद और काजल के इस नए जीवन की शुरुआत को परिवार और समाज ने भी स्वीकार कर लिया है। उनके रिश्तेदारों और प्रियजनों ने उन्हें इस नए जीवन की शुभकामनाएं दी। भले ही अभी यह रिश्ता कानूनी रूप से पक्का नहीं हुआ हो, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे का साथ निभाने का संकल्प ले लिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें