चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में महिला को बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पति से विवाद होने के बाद घर से अपने रिश्तेदार के यहां जाने के लिए निकली महिला को पुलिस ने रतलाम से बरामद किया है। राऊ थाने पर पति ने पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने खरीददार और बेचने वाले को गिरफ्तार कर लिया है।

READ MORE: सीहोर के इछावर थाने में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन: लापता लड़की की तलाश की मांग, बंद की दी चेतावनी, जानें पूरा मामला 

एसीपी के मुताबिक 30 जून को एक व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी बिना बताए कहीं चली गई है। शिकायत के अनुसार सीसीटीवी फुटेज और लोकेशन के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की गई ,तो वहीं पता चला कि जिस महिला गुमशुदगी दर्ज हुई थी वह रतलाम में देखी गई है। जिसके बाद टीम को रतलाम के लिए रवाना किया गया। यहां पर महिला को देखने के बाद उसकी काउंसलिंग की गई। 

READ MORE: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में फिर बड़ी लापरवाहीः फर्श पर हो गई महिला की डिलीवरी, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य, जिम्मेदारों पर कार्रवाई की उठी मांग

बताया जा रहा है कि महिला के पति से उसका विवाद हो गया था, उसके बाद में वह अपने रिश्तेदार के यहां उज्जैन की ओर निकली थी।  तभी रेलवे स्टेशन पर मंगू बाई नामक महिला से उसकी बातचीत हुई और महिला उसे मदद के बहाने अपने घर ले गई। जहां पर पहले से मांगू का बेटा जितेंद्र मौजूद था उसके बाद दोनों ने मिलकर रतलाम में रहने वाले दिनेश चौधरी से संपर्क किया और डेढ़ लाख रुपए में महिला को उसके हवाले कर दिया। पुलिस के द्वारा यह भी बताया गया कि महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दिया गया है। पुलिस ने जितेंद्र और दिनेश को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं महिला को भी बरामद कर इंदौर लाया गया है, जिसकी काउंसलिंग की जा रही है। साथ ही मंगू बाई अन्य आपराधिक प्रकरण में पहले से जेल में है जिसको लेकर भी पुलिस आगे की कार्रवाई कर सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H