चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर के एमवाय अस्पताल परिसर में बने गार्डन के एक पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। अस्पताल की सुरक्षा में तैनात गार्ड ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और शव को नीचे उतार कर जांच में जुट गई।
भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत: बारातियों से भरी पिकअप पलटी, मची चीख-पुकार, 20 से ज्यादा घायल
क्या है मामला
मृतक की पहचान मनीष पिता लक्ष्मण (32) निवासी सोनकच्छ, जिला देवास के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने बताया कि, एमवाय अस्पताल में बने हुए गार्डन के एक पेड़ से फंदा बनाकर फांसी लगाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस टीम ने पहुंच कर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
उन्होंने बताया कि, युवक एमवाय अस्पताल परिसर में किस कारण से पहुंचा था, इसकी जांच की जा रही है। आत्महत्या क्यों की गई फिलहाल इसका कारण भी सामने नहीं आया है। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें