कमल वर्मा, ग्वालियर। शहर में झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने पहुंचे एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने डॉक्टर के ऊपर आरोप लगाते हुए गलत दवाई देने की बात कही, जिससे उसकी मौत हुई हैं। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले को जांच में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह सामने आएगी।

डॉक्टर ने एक इंजेक्शन लगा दिया

दरअसल शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के गदाईपुरा स्थित राधा कॉलोनी के रहने वाले 35 वर्षीय संदीप रजक पेट में गैस बनने के चलते भावना चिकित्सालय पर इलाज करने पहुंचे थे, जहां डॉक्टर ने उन्हें एक इंजेक्शन लगा दिया। घर पहुंचते ही संदीप की हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने भावना चिकित्सालय के डॉक्टर को बुलाया। डॉक्टर संदीप को देखने उसके घर नहीं पहुंचा।उसकी हालत बिगड़ती देख परिजन उसे JAH अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

नाबालिग प्रेमिका संग नशीली सिरप की तस्करी: पुलिस ने महिला के साथ युवक को दबोचा,

पुलिस की निगरानी में पीएम

मौत की सूचना पर हजीरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपनी निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का आरोप है कि भावना चिकित्सालय के डॉक्टर के द्वारा उन्हें गलत दवाई दी गई थी जिसके कारण मौत हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह स्पष्ट हो पाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मृतक के परिजन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H