दीपक सोहले, बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहान जिले में पुलिस कस्टडी (Police custody) से हथकड़ी सहित आरोपी युवक के फरार होने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक के फरार होने से थाने सहित पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। थाने की पुलिस ने घटना की जानकारी विभाग के उच्च अधिकारियों को दे दी है। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है।

बसपा नेता की हत्या से क्षेत्र में तनावः मृतक शुभम साहू कांग्रेस छोड़ हाल ही BSP में हुए थे शामिल,

नाबालिग लड़की को भगाने का आरोप

दरअसल मामला बुरहानपुर जिले के शाहपुर थाने का है, जहां हथकड़ी सहित आरोपी युवक पुलिस कस्टडी से फरार हो गया है। आरोपी युवक पर नाबालिग लड़की को भगाने का आरोप था। आरोपी को इसी मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया था। आरोपी शिवाजी पिता हीरामन महाजन कोदरी क्षेत्र शाहपुर का निवासी है। पुलिस सरगर्मी से युवक की तलाश में जुट गई है। पुलिस उसके छिपने के संभावित स्थानों और रिश्तेदारों के यहां दबिश दे रही है।

MP में तबादलों के बाद राजनीतिक नियुक्तियों का खुलेगा पिटाराः जून के पहले सप्ताह में सूची आने की संभवाना

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H