अजयारविंद नामदेव, शहडोल। एसपी ऑफिस के सामने एक युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. युवक अपने परिवार के साथ एसपी कार्यालय के सामने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर सुसाइड करने का झूठा नाटक करता रहा. दरअसल, गोलू बर्मन के पिता को खैरहा पुलिस एक चोरी के मामले में गिरफ्तार कर उसके अपराधी प्रवृति के भाई की तलाश कर रही है. इसी मामले में पुलिस पर दबाव बनाने के उद्देश्य से एसपी आफिस के सामने सुसाइट करने की धमकी दे रहा.
खैरहा थाना क्षेत्र के ग्राम छिरहटी के रहने वाले गोलू बर्मन एसपी आफिस के सामने पहुंचकर पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए ज्वलनशील पदार्थ खुद पर उड़े लिया. इसके पीछे की जो वजह निकल कर आई, उसने सबको हैरान कर दिया. गोलू के पिता सुरेश ढीमर और भाई सोमप्रकाश ढीमर को एक चोरी के मामले में आरोपी बना उसके पिता की गिरफ्तारी की गई है. वहीं उसका भाई सोमप्रकाश के खिलाफ 6 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिला बदर की कार्रवाई विचाराधीन है.
इसी मामले में कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर गोलू पुलिस पर दबाव बनान के लिए एसपी ऑफिस पहुंचकर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल लिया. इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी अभिषेक दिवान का कहना है कि डीजल डालकर पुलिस पर अनावश्यक दबाब बनाने की नीयत से इस तरह का कृत्य किया गया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक