मुकेश मिश्रा,अशोकनगर। सोशल मीडिया कंपनी मेटा की सजगता और अशोकनगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक 22 वर्षीय युवक की जान बचा ली। युवक ने प्रेमिका से ब्रेकअप और पारिवारिक सदमे के चलते कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। उसने इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर आत्महत्या की पोस्ट भी डाली थी।

घटना गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे की है। युवक ने पुराना बाजार स्थित अपने घर से पोस्ट डाली। इसके बाद मेटा की टेक्निकल टीम सक्रिय हुई और तुरंत इसकी जानकारी साइबर हेडक्वार्टर दिल्ली को दी। दिल्ली से इंदौर साइबर सेल होते हुए शाम साढ़े चार बजे यह सूचना अशोकनगर पुलिस तक पहुँची।

कमरे में अचेत अवस्था में मिला युवक 

सूचना मिलते ही कोतवाली टीआई रवि प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ युवक के घर पहुँचे। तलाशी में युवक ऊपर वाले कमरे में अचेत अवस्था में मिला। पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया है। तत्काल उसे जिला अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया, जहाँ अब वह खतरे से बाहर है।

प्रेमिका ने डेढ़ महीने से कर रखा था युवक को ब्लॉक 

पुलिस जांच में सामने आया कि युवक एक लड़की से प्रेम करता था, लेकिन लड़की ने डेढ़ माह से उसे ब्लॉक कर दिया था। इससे परेशान होकर युवक ने यह कदम उठाया। इसके अलावा हाल ही में उसके ताऊ की मौत से भी वह सदमे में था। टीआई रवि प्रताप सिंह ने बताया कि मेटा के अलर्ट के बाद महज 10 मिनट में पुलिस मौके पर पहुँच गई और युवक की जान बचा ली गई। उन्होंने कहा कि यह आसपास के जिलों का पहला मामला है, जिसमें सोशल मीडिया कंपनी की जागरूकता से किसी की जान बच सकी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H