कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में एक युवक द्वारा खुद को एसडीएम का स्टेनो बताकर किसानों का धमकाने का मामला सामने आया है। किसानों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर फर्जी स्टेनो को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दो भाइयों के बीच चली गोलीः कोचिंग से लौट रहे नाबालिग युवक को लगी, अस्पताल में भर्ती

दरअसल एसडीएम अतुल सिंह का स्टेनो बताकर आरोपी किसानों से पैसा वसूल रहा था। आरोपी किसानों की जमीन पर कब्जा करने की धमकी भी दे रहा था। किसानों ने पकड़कर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुरानी छावनी थाना पुलिस ने देर रात युवक तिलक सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बता दें कि प्रदेश में एस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है। इसी कड़ी में पुलिस अफसर बनकर अवैध वसूली करने वाला आरोपी भी पिछले दिनों पुलिस के हत्थे चढ़ा था।

सियासतः MP कांग्रेस को मिल सकता है नया प्रदेश प्रभारी, दो राज्यों में से एक का लिया जा सकता

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m