हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में ट्रैफिक कंट्रोल के अनोखे डांसिंग स्टाइल से मशहूर ‘डांसिंग कॉप’ रंजीत सिंह पर एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने दावा किया है कि रंजीत ने उन्हें अप्रोच किया और इंदौर आने के लिए फ्लाइट की टिकट तथा होटल में ठहरने का ऑफर दिया। इस मामले ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, जहां रंजीत के लाखों फॉलोअर्स के बीच यह खबर तेजी से वायरल हो रही है। युवती ने अपनी शिकायत में कहा कि रंजीत ने उन्हें फोन या मैसेज के जरिए संपर्क किया और इंदौर घूमने के बहाने फ्लाइट टिकट बुक करने तथा होटल में रहने की व्यवस्था का वादा किया।
ट्रैफिक जवान रंजीत ने दी सफाई
युवती का आरोप है कि यह व्यवहार अनुचित था और उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कराने का मन बना लिया है। युवती ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक फेमस ट्रैफिक जवान ऐसा व्यवहार करेगा। यह मेरी गरिमा के खिलाफ है। वहीं इस मामले के तूल पकड़ने के बाद ट्रैफिक जवान रंजीत ने सफाई देते हुए वीडियो जारी कर कहा कि उन्होंने मस्ती-मजाक में यह बात कही थी, वे युवती को नहीं जानते हैं।
मैं फेमस हूं, इसलिए मुझे बदनाम करने की साजिश- रंजीत सिंह
रंजीत के अनुसार, लगभग डेढ़ साल पहले उनकी एक संक्षिप्त बात हुई थी, जब युवती ने उनकी ड्यूटी के दौरान लाइव डांस देखने की इच्छा जताई थी। “मैंने मस्ती-मजाक में फ्लाइट की टिकट और होटल में रुकने की बात कही थी, लेकिन यह सिर्फ हल्की-फुल्की बातचीत थी। कोई गंभीर इरादा नहीं था। रंजीत ने आगे कहा, “मैं फेमस हूं, इसलिए मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। लाखों लोग मेरे डांस और ट्रैफिक कंट्रोल के स्टाइल के दीवाने हैं। मैंने कभी किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाई। युवती के खिलाफ लीगल एक्शन लूंगा, क्योंकि यह मेरी छवि खराब करने की साजिश है।” उन्होंने पुलिस विभाग से भी इस मामले की जांच की मांग की है।
READ MORE: मछली ठेकेदार की हत्या कर शव जमीन में दफनायाः तीन दिन पहले हुआ था लापता, पुलिस जांच में जुटी
पॉपुलर टीवी शो में आ चुके है नजर
कुछ ही दिनों पहले रंजीत के ‘द कपिल शर्मा शो’ में आने के बाद यह विवाद सामने आया है। शो में रंजीत ने अपने अनोखे डांसिंग स्टाइल से दर्शकों का दिल जीत लिया। कपिल शर्मा ने खुद उन्हें फोन करके बुलाया था, जहां अनुपम खेर, सुनील ग्रोवर, अनुराग कश्यप और अर्चना पूरन सिंह जैसे बॉलीवुड सितारों से उनकी मुलाकात हुई। रंजीत ने शो में बताया कि कैसे उन्होंने ट्रैफिक नियमों को मजेदार तरीके से लागू करने के लिए डांस को माध्यम बनाया। इससे पहले रंजीत ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के हॉट सीट पर भी बैठ चुके हैं, जहां अमिताभ बच्चन ने उनकी तारीफ की थी। रंजीत कई बॉलीवुड स्टार्स जैसे शाहरुख खान, सलमान खान और दीपिका पादुकोण के साथ मिल चुके हैं। उनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं, जिनमें बॉलीवुड के बड़े नाम शामिल हैं। इंदौर के हाईकोर्ट चौराहे पर उनका डांस देखने के लिए लोग खासतौर पर आते हैं। 23 साल की सेवा में उन्हें 155 से ज्यादा अवॉर्ड्स मिल चुके हैं, जिसमें भारत गौरव अवॉर्ड भी शामिल है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें