प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर में गरबा की प्रैक्टिस कर रही युवती की किडनैप का समनसनीखेज मामला सामने आया है। बंदूक की नोक पर महिलाओं को डराकर बदमाश युवती को बलपूर्वक उठाकर ले गए। किडनैप की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

नवरात्रि के पहले गरबा की प्रैक्टिस चल रही थी

दरअसल मामला मंदसौर के कोतवाली थाना क्षेत्र के खानपुरा का है, जहां नवरात्रि के पहले गरबा की प्रैक्टिस चल रही थी। इसी दौरान वहां कुछ बदमाश पहुंचे और बंदूक दिखाकर युवती को अपने साथ ले गए। सीसीटीवी फुटेज में बैखौफ होकर कई महिलाओं के बीच से युवती को लेकर जाते बदमाश नजर आ रहे हैं।

मध्यप्रदेश में सस्ती होगी बिजली: 25 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत, हर महीने इतने रुपये की होगी बचत

पुलिस के मुताबिक युवती के ससुराल पक्ष और मायके वालों ने ही किडनैप किया था। एक शादी करने के बाद भी युवती दूसरे युवक के साथ मंदसौर में रह रही थी। पुलिस ने देर रात ही युवती को दस्तयाब कर लिया है। मामले में एक महिला सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

MP में बारिश से राहत! लोकल सिस्टम के चलते हल्की बूंदाबादी का दौर, जानें आज के मौसम का ताजा हाल…

CM डॉ. मोहन ने पितृ-मोक्ष अमावस्या पर पितरों को किया नमन: अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H