कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में स्मार्ट सिटी मेटरनिटी हॉस्पिटल में अवैध तरीके से गर्भपात कराए जानें के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हॉस्पिटल की डॉक्टर, स्टाफ नर्स समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसमें गर्भपात कराने वाली महिला, उसकी सास और पति भी शामिल है। कंपू थाने में BNS 94 और PC & PNDT एक्ट में केस दर्ज किया गया है।   

READ MORE: हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग की टीम का छापा: अबॉर्शन रैकेट का फूटा भांडा, मचा हडकंप

बता दें कि बीते 26 मार्च को स्मार्टसिटी नर्सिंग होम में महिला का गर्भपात हुआ था। जिला चिकित्सालय मुरैना की डॉ. नेहा नागौरी ने महिला का अबॉर्शन कराया था। सूचना के बाद CMHO टीम ने अस्पताल में छापेमार कार्रवाई की थी। मामले में आरोपी डॉ. नेहा नागौरी, स्टाफ नर्स किरण कश्यप के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। 

READ MORE: लापरवाहों पर गिरी गाजः कलेक्टर ने 2 को किया निलंबित, 1 को कारण बताओ नोटिस, ये है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, गुड़ा गुड़ी के नाके पर स्थित स्मार्ट सिटी मेटरनिटी हॉस्पिटल पर CMHO की टीम ने रेड मारी थी। अस्पताल में एक महिला का गर्भपात कराया गया था, जिसकी सूचना पर CMHO की एक टीम अस्पताल पहुंची। तो अस्पताल कर्मचारी भ्रूण लेकर भाग निकला। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H