हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के देवास नाका लसूड़िया थाने के पास मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया। मंत्री तुलसी सिलावट के स्वागत गेट का लोहे का एंगल अचानक टूटकर सड़क से गुजर रही महिला के सिर पर गिर पड़ा। हादसे में महिला घायल हो गई और मौके पर जाम की स्थिति निर्मित हुई । राहगीरों ने घायल महिला को संभाला और तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल
यह घटना नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है। निगम अक्सर अवैध होर्डिंग और गेट हटाने की कार्रवाई करता है, लेकिन नेताओं के नाम पर लगने वाले गेटों और होर्डिंग्स पर कार्रवाई क्यों नहीं होती? मंत्री जी के नाम से लगे गेट अब जनता की जान के लिए खतरा बनते दिख रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पूरा गेट गिर जाता तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।
इसे भी पढ़ें: नो कार डे पर मंत्री का दिखावा! घर से ई रिक्शा पर निकले, बस में बैठे, फोटो खिंचवाई और फिर कार से भोपाल रवाना
यह वही मंत्री हैं जिन्हें फोटोबाजी और स्वागत के गेट लगाने का शौक है। लेकिन अब यही शौक लोगों की जान से खिलवाड़ करता हुआ नजर आ रहा है। मामले ने सवाल खड़े कर दिए हैं, क्या नेताओं की सुरक्षा और प्रचार के नाम पर जनता की जान जोखिम में डाली जाएगी? नगर निगम कब तक नेताओं के गेट और होर्डिंग्स पर आंखें मूंदे रहेगा? यह हादसा साफ दिखा रहा है कि स्वागत गेट अब स्वागत नहीं, बल्कि मौत का गेट बन चुके हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें