कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक मुनीम ने लूट की झूठी साजिश रचकर थाने पहुंचा. लेकिन वह अपनी ही रची साजिश में ऐसा उलझा गया कि पुलिस ने चंद घंटों में मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने मुनीम के घर से रकम बरामद कर लिया है.
दरअसल, कोटेश्वर मंदिर के पास रहने वाले आकाश जाटव मॉल के शोरूम में नाइक की दुकान पर मुनीम का काम करता है. आकाश सोमवार की दोपहर अपने साथ हुई फर्जी लूट की साजिश बनाकर पड़ाव थाने पहुंचा. उसने फर्जी लूट की साजिश रचते हुए पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह शोरूम से 1.18 लाख रुपए कैश का बैग में लेकर HDFC बैंक, सिटी सेंटर में जमा करने निकला था. तभी बस स्टैंड से थोड़ा आगे पहुंचा ही था कि बाइक सवार तीन युवकों ने उसे घेर लिया और झपट्टा मारकर बैग छीन लिया. जिससे वह गिर पड़ा. जब उसने देखा तो बदमाश बैग लेकर भाग चुके थे.
बैग में नाइक शोरूम ऑनर के 1लाख 18 हजार रुपए और कुछ दस्तावेज रखे थे. जिसकी शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. आसपास CCTV कैमरे खंगाले गए तो कोई बाइक सवार ऐसे नजर नहीं आया. जिनके बारे में कथित फरियादी मुनीम आकाश जाटव ने बताया था. यही पर पुलिस को संदेह हुआ कि यह लूट की साजिश फर्जी है. जिसके बाद पुलिस ने जब आकाश से गहनता से पूछताछ की तो उसने फर्जी लूट का खुलासा किया.
आकाश ने पुलिस को बताया कि आईपीएल के सट्टे में काफी रकम हार चुका था. इसीलिए उसने इस वारदात की झूठी रजिश रची था. जिसके बाद पुलिस ने आकाश के घर पहुंची और 1 लाख 18 हजार रुपय बरामद किया. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने आकाश को नोटिस दिया है और आगे कार्रवाई में जुट गई है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक