हेमंत शर्मा, इंदौर। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान के तहत, क्राइम ब्रांच इंदौर ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने रतलाम के एक तस्कर को 105.16 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 11 लाख रुपए है। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गोपनीय सूचना के आधार पर, इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी। इसी दौरान, MR-4 रोड के पास एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे फोर्स की मदद से पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम शादाब खान, 27 साल, निवासी महावीर कॉलोनी, जावरा, जिला रतलाम बताया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास मोबाइल फोन के डिब्बे में छुपाई गई ब्राउन शुगर बरामद हुई, जिसका वजन 105.16 ग्राम था। इसके अतिरिक्त, आरोपी से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना क्राइम ब्रांच में NDPS एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत इंदौर पुलिस लगातार सक्रिय भूमिका निभा रही है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी तस्कर से उसके नेटवर्क और मादक पदार्थों के स्रोतों के बारे में पूछताछ कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक