शिखिल ब्यौहार, भोपाल। राजधानी भोपाल में अपराध के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। दिन ब दिन बढ़ते क्राइम ने पुलिस की भी नींद उड़ा दी है। इस बीच लूट का एक और मामला सामने आया है। जहां कुछ बदमाश सरदार के भेष में एक कॉलोनी में पहुंचे और बुजुर्ग से पांच हजार नकद और सोने की अंगूठी लूट ली। बताया जा रहा है कि आरोपी गुरुद्वारा के नाम पर चंदा मांगने आए थे। इस दौरान वृद्ध को अकेला पाकर उन्होंने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।  

सर्राफा व्यापारी से लूट का मामला: बदमाशों ने पुलिस पर चलाई गोली, एक आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर, 3 गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक फ्लैट नंबर पांच, सतगुरु अपार्टमेंट में बैरागढ़ निवासी 81 साल के कारोबारी रामचंद खंडवानी रहते हैं। सोमवार दोपहर करीब एक बजे वह अपने फ्लैट में अकेले थे। उनके बीटा काम पर गया था, जबकि बहू ड्यूटी पर गई थी। तभी दो पगड़ीधारी उनके घर पर पहुंचे और उन्होंने बुजुर्ग से गुरुद्वारे के लिए चंदा मांगा। वृद्ध भला काम करने के लिए पैसे निकालने के लिए दरवाजा खुला छोड़कर भीतर वाले कमरे में चले गए। तभी दोनों युवक मौका पाकर अंदर घुस गए।

शिकायत की राजनीति: राज्य सूचना आयोग में 15 हजार से ज्यादा मामले पेंडिंग, दिग्विजय सिंह ने CM डॉ. मोहन को लिखा पत्र, कर दी यह मांग

आरोपियों ने कमरे की टेबल पर रखा पर्स उठा लिया और उसमें रखे पांच हजार रुपए कैश निकाल लिए। जैसे ही बुजुर्ग ने चोरी करते देखा, वह उन्हें भगाने लगे। लेकिन बदमाशों ने सोने की अंगूठी भी डरा-धमकाकर उतरवा ली और जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग खड़े हुए।

बदमाशों के भागने के बाद वृद्ध कारोबारी ने इसकी सूचना बेटे-बहू को दी। सभी फौरन भागते हुए घर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद CCTV के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m