कुमार इंदर, जबलपुर। प्रयागराज में संपन्न महाकुंभ 2025 स्नान को लेकर आचार्य रजनीश ओशो के भाई स्वामी शैलेंद्र सरस्वती का बयान सामने आया है। कुंभ स्नान पर स्वामी शैलेंद्र सरस्वती ने कहा कि- पाप, पुण्य सिर्फ मानसिक अवधारणा है। पाप पुण्य हमे संस्कारों के रूप में मिली मानसिकता है। मैं नहीं मानता कि कोई बाबा भविष्यवाणी कर सकता है। ये सिर्फ अनुमान लगाना है, तुक्केबाजी है, यदि आपको भविष्य का पता चल जाएगा तो आपको अपने जीवन के प्रति रस खत्म हो जाएगा। अगर आपको पहले से ही पता हो गया कि क्या होगा तो आपको जीने का आरंभ ही खत्म हो जाएगा। जीवन रहस्य है उसे रहस्य रहना चाहिए।

27 फरवरी महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का विशेष सेहरा श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

स्वामी शैलेंद्र ने गायों के नाम सियासत पर बोले हमे सभी के जीवन के प्रति सम्मान होना चाहिए। जो मैंने जाना है वहीं कह रहा हूं, ओशो ने भी यही कहा था। जिनका धंधा बंद हो रहा है उनको मेरा बयान बुरा लगेगा। कोई भी ज्योतिषी अपनी बात कही उसे प्रूफ नहीं कर सकता है। बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का पर्चा निकालना एक मनोवैज्ञानिक प्रक्रिया है, लेकिन मैं इस जानने को प्रक्रिया को भी गलत मानता हूं। किसी की लाइफ का पता लगाना उसके जीवन में झांकना है।

MP Morning News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का चित्रकूट दौरा, समर्थन मूल्य पर 80 लाख टन गेहूं खरीदेगी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H