शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में खुले में शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग और नगर निगम की टीम संयुक्त रूप से मैदान पर उतरी। टीम को देखकर ऐसे लोगों में हड़कंप की स्थिति रही।

MD ड्रग्स मामले के बाद सख्ती: औद्योगिक क्षेत्र के फैक्ट्रियों में पुलिस टीम ने की जांच, CCTV कैमरे लगाए जाएंगे

आबकारी और नगर निगम टीम को देख एवं खुले में शराब पीने वालों में कार्रवाई को देख हड़कंप मचा। टीम ने दुकानों के बाहर शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। टीम ने सड़क पर उतर कर दुकान के बाहर शराब पीने वालों पर 24 प्रकरण बनाये है। आबकारी विभाग की पांच टीमों ने मिलकर एमपी नगर, होशंगाबाद, वीर सावरकर ब्रिज, जीटीवी कंपलेक्स, न्यू मार्केट, नेहरू नगर, पंचशील नगर में कार्रवाई की। गुमटियों पर बैठकर शराब पीने वाली गुमटियों को नगर निगम ने जब्ती कार्रवाई की। टीम ने कहा कि खुले में शराब पिलाने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई होगी।

MP Weather Update: प्रदेश के 34 जिलों में मानसून की विदाई, बाकि जगहों में लगेगा समय,

दोना पत्तल बैंक का शुभारंभ: अब कप-प्लेट, कांच के गिलास या कुल्हड़ में दी जाएगी चाय, जानिए क्या है इसका उद्देश्य

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m