कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में राजस्व काम में लापरवाही बरतने वाले पटवारियों पर गाज गिरी है। कलेक्टर ने दो पटवारी को निलंबित कर दिया है और दो पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्हें तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने कहा है।
बड़ी खबरः रोजगार सचिव के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, कार्रवाई जारी
दरअसल अधिकारियों के औचक निरीक्षण के दौरान शहपुरा तहसील के पटवारी रामकृपाल नेताम और पटवारी देवीदीन पटेल ऑफिस से गायब पाए गए थे। दोनों पटवारी को निलंबित किया गया है। इसी तरह सिहोरा तहसील के दो पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ग्रामीणों की शिकायत पर पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मुख्यालय में पूरे समय उपस्थित नहीं रहने की ग्रामीणों ने शिकायत की थी। पटवारी रवि नामदेव और पटवारी राहुल तिवारी को तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए हैं। राजस्व प्रकरणों में तेजी लाने पटवारियों के कार्यस्थल में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।राजस्व प्रकरणों में लापरवाही न हो इसके लिए आकस्मिक निरीक्षण अधिकारी कर रहे हैं। औचक निरीक्षण में लापरवाह पटवारियों पर कार्रवाई की जा रही है। अच्छा काम करने वाले पटवारियों को प्रशंसा पत्र से सम्मानित भी किया जा रहा है।
MP में बड़ा हादसा: बाइक समेत कुएं में गिरने से 4 युवकों की मौत, बहन के ससुराल से लौटने के
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें