गजेंद्र तोमर, मुरैना। मध्य प्रदेश में दीपावली त्यौहार से पहले अवैध पटाखा फैक्ट्री को लेकर शासन-प्रशासन सख्त नजर आ रही है. इसी कड़ी में मुरैना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने अवैध तरीके से संचालित हो रही पटाखा फैक्ट्री पर कार्रवाई की है और 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इस कार्रवाई को महुआ थाना पुलिस ने रुधावली गांव में अंजाम दिया है. जहां अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालित किया जा रहा था. रिहायशी इलाके में पटाखा फैक्ट्री संचालित होने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने मौके से 15 बोरी पटाखे जब्त किया है.
इसे भी पढ़ें- MP में युवती का अपहरण कर गैंगरेप: अलग-अलग जगह ले जाकर रातभर किया दुष्कर्म, बेचने की फिराक में थे दरिंदे
इस पूरे मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के धर दबोचा है. पुलिस की मानें तो आरोपी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश में पटाखे बेचने का काम करते थे. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- NSUI के 6 से ज्यादा पदाधिकारी गिरफ्तार: कॉलेज में तालाबंदी कर रहे थे प्रदर्शन, जानें क्या थी इनकी मांग
बता दें कि बीते 6 फरवरी को हरदा के बैरागढ़ में स्थित पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त ब्लास्ट हुआ था. धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज 25 किलोमीटर दूर तक सुनी गई थी. वहीं ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत हुई थी. जबकि 125 से अधिक लोग घायल हुए थे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक