सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में‘अद्वैत लोक संग्रहालय’ का निर्माण किया जाएगा। इसके निर्माण में 2195 करोड़ रुपए लगेंगे। सरकार के इस फैसले पर अक्षय कुमार ने ख़ुशी जाहिर की है। साथ ही प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव की तारीफ की है।

अक्षय कुमार ने एक्स पर की सीएम की तारीफ

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, “मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी द्वारा ओंकारेश्वर में इस अद्वैत लोक संग्रहालय के निर्माण की शानदार पहल के बारे में पता चला। ताकि आद्य जगद्गुरु शंकराचार्य जी के संदेश का प्रसार किया जा सके। हमारे उपनिषदिक ज्ञान की विरासत को पुनर्स्थापित करने के लिए आपको और अधिक शक्ति मिले।”

कैबिनेट बैठक में दी थी स्वीकृति

बता दें कि बीते 20 मई को इंदौर के राजवाड़ा में मोहन कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई थी। इस दौरान मंत्रि-परिषद ने ‘ओंकारेश्वर में एकात्म धाम परियोजना अंतर्गत किये जाने वाले कामों के लिए सूचकांक में छूट प्रदान करने और आचार्य शंकर संग्रहालय “अद्वैत लोक” के निर्माण के लिए पुनरीक्षित लागत राशि 2195 करोड़ 54 लाख रूपये की स्वीकृति दी थी। इस राशि से अद्वैत लोक (संग्रहालय), आचार्य शंकर अंतर्राष्ट्रीय अद्वैत वेदान्त संस्थान, अद्वैत निलयम, परियोजना सूचना केंद्र, शंकर सेतु और अभय घाट का निर्माण किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H