कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अपर कलेक्टर के फर्जी आदेश से हड़कंप मच गया। 13 लाख के लोन की वसूली के लिए फर्जी आदेश से घर खाली कराने की धमकी दी गई। फाइनेंस कर्मचारी बनकर आए दो लोगों पर आरोप है कि उन्होंने सेंकरा निवासी सोमेंद्र गुर्जर के घर के बाहर आदेश चस्पा कर दिया।

सोमेंद्र गुर्जर ने बताया कि उन्होंने आधार हाउसिंग फायनेंसिंग बैंक से साल 2022 में 13.14 लाख का लोन लिया था। बीते दिनों लोकेन्द्र राठौर और शक्ति परमार आधार हाउसिंग फाइनेंस बैंक के कर्मचारी बताकर मेरे घर आए और मकान खाली कराने की धमकी और गाली-गलौज करते हुए अपर कलेक्टर का आदेश घर के मुख्य दरवाजे पर चस्पा कर गए। दीवार पर चिपकाए गए आदेश एवं व्यक्तियों के व्यवहार पर संदेह होने से आदेश की प्रमाणिकता हेतु कलेक्ट्रेट ग्वालियर पहुंच कर आदेश की जांच के लिए आवेदन दिया। 

पीड़ित ने कलेक्ट्रेट में पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि अपर कलेक्टर की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। जिसके बाद उसने डबरा देहात थाने में शिकायत दर्ज कराई। युवक की शिकायत के बाद आधार हाउसिंग फायनेंस सहित 7 आरोपियों के खिलाफ कूट रचित दस्तावेज बनाने और धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H